Mumbai vs Hydrabad: भारतीय टीम के मिस्टर 360 यानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में धमाल मचा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव मुंबई की टीम में शामिल हैं। SKY ने रणजी में भी इंटरनेशनल फॉर्म को बरकरार रखकर तूफानी पचासा जड़ा है। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ी करके 80 गेंदों पर 90 रन ठोके।
इस मैच में वह नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे। मुंबई को पृथ्वी शॉ के रूप में पहला झटका 23 रनों पर लगा था जिसके बाद यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर SKY ने पारी को आगे बढ़ाया। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने 80 गेंदों पर 90 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.50 का रहा। गौरतलब यह है कि यहां उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का जड़ा यानी महज़ 16 गेंदों पर चौके छक्को के दम पर सूर्यकुमार के बैट से 66 रन निकले।
टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं SKY: हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी। सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि 'हां, मैंने हमेशा भारत के लिए भी टेस्ट खेलने का सपना देखा है। जब आप अपने राज्य के लिए क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं तो आप लाल गेंद से शुरुआत करते हैं। धीरे-धीरे आप सफेद गेंद की टीम में आ जाते हैं। मुझे लगता है कि यह खेल का सबसे अच्छा प्रारूप है और मुझे इसे खेलने में बहुत मजा आता है।'
Suryakumar Yadav With Another Fine Knock #Cricket #RanjiTrophy #Mumbai #sky #suryakumaryadav pic.twitter.com/C7JGPG64Wf
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 20, 2022