'चील सी निगाह-चीते सी तेजी', टॉम ब्लंडेल ने पलक झपकने से पहले हवा में उड़ा दी स्टंप; देखें VIDEO
पाकिस्तान न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में सरफराज अहमद स्टंप आउट हुए। टॉम ब्लंडेल ने विकेट के पीछे से बिजली सी तेजी दिखाई।
Tom Blundell: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज अहमद ने शानदार 78 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद वह कीवी विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के द्वारा स्टंप आउट हो गए। टॉम ब्लंडेल ने विकेट के पीछे चीते सी तेजी और चील की निगाहें रखकर न्यूजीलैंड के लिए यह विकेट हासिल किया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पलक झटकते ही उड़े स्टंप: यह घटना पाकिस्तानी की पारी के 100वें ओवर में घटी। डेरिल मिचेल ने बल्लेबाज़ के पीछे गेंद डिलीवर किया था। यहां सरफराज बॉल को टहलाना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा कर नहीं सके। इस दौरान सरफराज का पिछला पैर थोड़ा हवा में उठ गया। टॉम ब्लंडेल ने इसका फायदा लिया और सही समय पर स्टंप उड़ाकर सरफराज की पारी को खत्म कर दिया।
Trending
Out or not out#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/CrWUuFuTZD
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 4, 2023
मच गया बवाल: जिस तरह सरफराज अहमद आउट हुए उसे देखकर सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है। ट्विटर दो गुटो में बट चुका है जिसमें से एक का मानना है कि यहां सरफराज अहमद आउट नहीं हैं। दूसरा ग्रुप कहता है कि सरफराज का पैर लाइन के पीछे नहीं ऊपर था जिस वज़ह से क्रिकेट नियमों के अनुसार वह आउट हैं।
ये भी पढ़ें: 3 पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी जो IPL 2023 का होंगे हिस्सा, एक MS Dhoni की टीम का अहम सदस्य
मैच का हाल: बता दें कि कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने डेवोन कॉनवे (122), टॉम लैथम (71), टॉम ब्लंडेल (51), और मैट हेनरी (68) की पारियों के दम पर पहली इनिंग में 449 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने जवाब में 5 विकेट के नुकसान पर 366 रन बना लिये हैं।