इंग्लैंड में रॉयल लंदन वन-डे कप टूर्नामेंट (Royal London One-Day Cup) खेला जा रहा है जिसमें बीते शुक्रवार (9 अगस्त) वॉस्टरशायर (Worcestershire) और समरसेट (Somerset) के बीच टूर्नामेंट का 55वां मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान वॉस्टरशायर के 29 वर्षीय पेसर टॉम टेलर (Tom Taylor) ने एक करिश्माई बॉल डिलीवर की जिसे किसी भी पेसर की ड्रीम डिलीवर कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा।
टॉम टेलर का ये जादुई बॉल समरसेट की इनिंग की पहली ही बॉल पर देखने को मिला था। समरसेट के लिए मैदान पर जॉर्ज थॉमस ओपनिंग करते हुए पहली बॉल खेलने आए थे। दूसरी तरफ वॉस्टरशायर के लिए टॉम टेलर ने कमान संभाली थी। यहां टॉम ने ऑफ स्टंप की लाइन के बाहर से गेंद को लहराया। उन्होंने लगभग वॉइड लाइन से गेंद को स्विंग करवाकर ये कारनामा किया था जिसे देखकर बल्लेबाज़ भी भौचक्का रह गया।
ये बॉल पिच से टकराते ही गोली की तरह स्टंप में अंदर की तरफ आई। यहां बैटर को लगा था कि बॉल स्टंप को मिस करते हुए आस-पास से निकल जाएगी, ऐसे में उन्होंने गेंद को छोड़ने का फैसला किया। लेकिन यहां वो पूरी तरह गलत थे, इस बॉल को निशाना स्टंप ही थी और ये बॉल सीधा स्टंप से ही टकराई। ये पेस बॉलर के लिए किसी ड्रीम डिलीवरी से कम नहीं थी यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुका है।
A DREAM DELIVERY FOR A FAST BOWLER. pic.twitter.com/edjLr5l5tk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 9, 2024