Advertisement

VIDEO: किसी करिश्मे से कम नहीं थी ये बॉल... आप भी देख लीजिए पेस बॉलर की ड्रीम डिलीवरी

वॉस्टरशायर के 29 वर्षीय पेसर टॉम टेलर (Tom Taylor) ने एक करिश्माई बॉल डिलीवर की जिसे किसी भी पेसर की ड्रीम डिलीवर कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा।

Advertisement
VIDEO: किसी करिश्मे से कम नहीं थी ये बॉल... आप भी देख लीजिए पेस बॉलर की ड्रीम डिलीवरी
VIDEO: किसी करिश्मे से कम नहीं थी ये बॉल... आप भी देख लीजिए पेस बॉलर की ड्रीम डिलीवरी (Tom Taylor)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 10, 2024 • 12:13 PM

इंग्लैंड में रॉयल लंदन वन-डे कप टूर्नामेंट (Royal London One-Day Cup) खेला जा रहा है जिसमें बीते शुक्रवार (9 अगस्त) वॉस्टरशायर (Worcestershire) और समरसेट (Somerset) के बीच टूर्नामेंट का 55वां मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान वॉस्टरशायर के 29 वर्षीय पेसर टॉम टेलर (Tom Taylor) ने एक करिश्माई बॉल डिलीवर की जिसे किसी भी पेसर की ड्रीम डिलीवर कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 10, 2024 • 12:13 PM

टॉम टेलर का ये जादुई बॉल समरसेट की इनिंग की पहली ही बॉल पर देखने को मिला था। समरसेट के लिए मैदान पर जॉर्ज थॉमस ओपनिंग करते हुए पहली बॉल खेलने आए थे। दूसरी तरफ वॉस्टरशायर के लिए टॉम टेलर ने कमान संभाली थी। यहां टॉम ने ऑफ स्टंप की लाइन के बाहर से गेंद को लहराया। उन्होंने लगभग वॉइड लाइन से गेंद को स्विंग करवाकर ये कारनामा किया था जिसे देखकर बल्लेबाज़ भी भौचक्का रह गया।

Trending

ये बॉल पिच से टकराते ही गोली की तरह स्टंप में अंदर की तरफ आई। यहां बैटर को लगा था कि बॉल स्टंप को मिस करते हुए आस-पास से निकल जाएगी, ऐसे में उन्होंने गेंद को छोड़ने का फैसला किया। लेकिन यहां वो पूरी तरह गलत थे, इस बॉल को निशाना स्टंप ही थी और ये बॉल सीधा स्टंप से ही टकराई। ये पेस बॉलर के लिए किसी ड्रीम डिलीवरी से कम नहीं थी यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुका है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि टॉम टेलर ने इस मैच में 8 ओवर में 50 रन देकर एक विकेट चटकाया। बात करें अगर मुकाबले की तो समरसेट ने टॉस जीतकर वॉस्टरशायर को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया था जिसके बाद उन्होंने टॉम टेलर की 73 रनों की शानदार पारी के दम पर 47.3 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 263 रन बनाए। इसके जवाब में समरसेट के लिए लुईस गोल्डस्वर्थी (95), जेम्स रेव (70) और एंड्रयू उमीद (44) ने कमाल की पारी खेली और समरसेट की टीम ने 44.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट और 33 बॉल रहते जीत प्राप्त की। 

Advertisement

Advertisement