Advertisement

दर्द से तड़प रहे थे टेम्बा बावुमा, फिर क्विंटन डी कॉक ने रन आउट करा दिया; देखें VIDEO

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें वनडे मुकाबले में टेम्बा बावुमा अपने साथी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक की गलती की वजह से रन आउट हुए।

Advertisement
दर्द से तड़प रहे थे टेम्बा बावुमा, फिर क्विंटन डी कॉक ने रन आउट करा दिया; देखें VIDEO
दर्द से तड़प रहे थे टेम्बा बावुमा, फिर क्विंटन डी कॉक ने रन आउट करा दिया; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 17, 2023 • 03:28 PM

Temba Bavuma Run Out: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार (17 सितंबर) को वांडरर्स स्टेडियम, जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है जिसमें मेजबान टीम साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा सलामी बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन दूसरे ही ओवर में एक ऐसी घटना घटी जिसके लिए बावुमा शायद ही डी कॉक को कभी माफ कर सके।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 17, 2023 • 03:28 PM

दरअसल, यहां टेम्बा बावुमा रन आउट हुए। साउथ अफ्रीका की पारी के दूसरे ओवर में सीन एबॉट गेंदबाजी करने आए थे और उन्होंने यहां दूसरी ही गेंद बावुमा को एक शॉट गेंद फेंकी। यह गेंद इनस्विंग हुआ और सीधा बावुमा के शरीर पर आकर लगा। शरीर पर गेंद लगने से बावुमा तड़प उठे। उन्हें दर्द हो रहा था, लेकिन इसी बीच डी कॉक ने बिना कुछ सोचे समझे रन लेने के लिए दौड़ लगा दी।

Trending

बावुमा अभी भी दर्द से उभरने की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में जैसे ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को दौड़ता देखा तो वो भी कमर पर हाथ रखे दौड़ने लगे। ऑस्ट्रेलिया ने इस पूरी घटना का फायदा उठाया और मार्नस लाबुशेन ने तेजी से गेंद को लपककर नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद थ्रो करके स्टंप उड़ा दिये। बावुमा ने काफी कोशिश की, लेकिन वह समय रहते क्रीज तक नहीं पहुंच सके और रन आउट हो गए।

डी कॉक की यह गलती बावुमा को काफी भारी पड़ी और वह सिर्फ दो गेंद खेलकर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इसके बाद डी कॉक भी एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 39 गेंदों का सामना करने के बाद 27 रन बनाकर अपना विकेट नेथन एलिस की गेंद पर कैमरून ग्रीन को कैच देकर खो बैठे।

साउथ अफ्रीका टीम : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया टीम : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), टिम डेविड, माइकल नेसर, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़ाम्पा

Advertisement

Advertisement