आईपीएल के 45वें मुकाबले में केकेआर का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बदले में उन्हें केकेआर की ओर से 166 रनों का लक्ष्य मिला। केकेआर की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
इस दौरान मैच के 19वें ओवर में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तरफ से शानदार थ्रो देखने को मिला। उन्होंने इस थ्रो पर आज अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम सीफर्ट को रन आउट किया।
यह घटना 19वें ओवर के चौथे गेंद पर हुई जब सीफर्ट ने शमी की फुल लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की और वो चूक गए। गेंद वही पिच के बीचों बीच ही रह गई और दिनेश कार्तिक तथा सीफर्ट ने एक रन भागने की कोशिश की लेकिन शमी तेजी से गेंद की तरफ भागते हुए गए और उन्होंने गेंद को गेंदबाजी छोर वाले विकेट पर सीधा थ्रो किया जहां सीफर्ट भाग रहे थे।