भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विंडसर पार्क डोमिनिका में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के लिये यह एक आसान जीत थी जिस वजह से मैदान पर भारतीय खिलाड़ी काफी रिलैक्स और मस्ती करते नज़र आए। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब मैदान पर विराट मशहूर WWE फाइटल अंडरटेकर की तरह जमीन पर लेट गए यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के दौरान घटी। मैच इंडियन टीम के कंट्रोल में था जिस वजह से विराट को मस्ती सूझी और वह जमीन पर लेट गए। इसके बाद वह हंसते हुए उठे और इसी दौरान कैमरामैन ने विराट की हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। फैंस को विराट का मस्तमौला अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वह इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं।
yarrr love this guy pic.twitter.com/9Gas6Q2Tjo
— rea (@reaadubey) July 14, 2023
बता दें कि इस मुकाबले में कोहली का बल्ला कैरेबियाई गेंदबाज़ों पर खूब गरजा। विराट ने 182 गेंदों पर 76 रन ठोके। गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान कोहली के बैट से सिर्फ 5 चौके ही निकले। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 221 गेंदों पर 103 और युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने 387 गेंदों पर 171 रनों की पारी खेली।