आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है और फिलहाल भारत में WPL खेला जा रहा है। हालांकि इसी बीच एम चिन्नास्वामी के मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) का क्रेज देखने को मिला है। दरअसल, बीते मंगलवार (27 फरवरी) को बैंगलोर में आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें होम टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में फैंस इकट्ठा हुए। इसी बीच मैदान पर फैंस ने कोहली को याद करते हुए विराट-विराट के नारे लगाए।
सोशल मीडिया पर आरसीबी फैंस का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस को विराट कोहली के नाम के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। इतना ही नहीं, सर्मथक होम टीम को भी पूरा सपोर्ट कर रहे हैं और वायरल वीडियो में आरसीबी-आरसीबी की गूंज भी सुनी जा सकती है।
very loud 'kohli-kohli' chants at the chinnaswamy stadium. send this to sunil gavaskar who thinks kohli should miss ipl pic.twitter.com/JrvqpYf840
— Aman (@CricketSatire) February 27, 2024
ये भी पढ़ें: TOP 5 इंडियन प्लेयर जिन्हें IPL में मिल रही है सबसे मोटी सैलरी, विराट और धोनी नहीं हैं लिस्ट में शामिल