Advertisement

WC 2019: भारत - पाकिस्तान मैच में बना रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा किसी वनडे मैच में पहली दफा हुआ

18 जून।  भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 में पाकिस्तान को मात दे क्रिकेट के महाकुंभ में पड़ोसी मुल्क पर अपने दबदबे को कायम रखा है। यह सातवीं बार था जब दोनों टीमें विश्व कप में भिड़ी थीं। सात में से एक

Advertisement
WC 2019: भारत - पाकिस्तान मैच में बना रिकॉर्ड,  ऐसा करिश्मा किसी वनडे क्रिकेट में पहली दफा हुआ Image
WC 2019: भारत - पाकिस्तान मैच में बना रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा किसी वनडे क्रिकेट में पहली दफा हुआ Image (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 18, 2019 • 06:05 PM

18 जून।  भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 में पाकिस्तान को मात दे क्रिकेट के महाकुंभ में पड़ोसी मुल्क पर अपने दबदबे को कायम रखा है। यह सातवीं बार था जब दोनों टीमें विश्व कप में भिड़ी थीं। सात में से एक भी बार पाकिस्तान जीत हासिल नहीं कर पाई।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 18, 2019 • 06:05 PM

इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही माहौल गर्म था और जिस दिन मैच हुआ उस दिन यह मैच ट्वीटर पर छाया रहा। यह मैच सबसे ज्यादा ट्वीट हासिल करने वाला वनडे मैच बन गया है। 

Trending

इस मैच को लेकर 29 लाख ट्वीट किए गए। इस मैच को लेकर कई हैशटैग बनाए गए जिनमें हैशटैग टीमइंडिया, हैशटैग वीहैववीविल जैसे हैशटैग शामिल रहे। इसके अलावा कई ट्वीट में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी टैग किया गया। 

इस मैच में सबसे ज्यादा ट्वीट पाने वाले खिलाड़ी भारत के कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने इस मैच में सबसे तेजी से 11,000 रन बनाए। उनके बाद रोहित शर्मा का नंबर रहा जिन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का 24वां शतक जमाया और 140 रन बनाए।  रीट्वीट में रोहित का शतक का जश्न मनाने वाला ट्वीट सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया। 

Advertisement

Advertisement