Advertisement

2nd ODI: टेम्बा बावुमा के धमाकेदार शतक गया बेकार, शाई होप और गेंदबाजों के दम पर वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को रौंदा

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शनिवार (18 मार्च) को ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज में

Advertisement
2nd ODI: टेम्बा बावुमा के धमाकेदार शतक गया बेकार, शाई होप और गेंदबाजों के दम पर वेस्टइंडीज ने साउथ अ
2nd ODI: टेम्बा बावुमा के धमाकेदार शतक गया बेकार, शाई होप और गेंदबाजों के दम पर वेस्टइंडीज ने साउथ अ (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 19, 2023 • 10:27 AM

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शनिवार (18 मार्च) को ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था। वेस्टइंडीज के 335 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका 41.4 ओवर में 287 रनो पर ऑलआउट हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 19, 2023 • 10:27 AM

टेम्बा बावुमा का शतक गया बेकार

Trending

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही। कप्तान क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। बावुमा ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ते हुए 118 गेंदों में 11 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से 144 रन बनाए। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 26 गेंद में 48 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका। 

वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और अकील होसैन ने 3-3 विकेट, काइल मेयर्स, ओडेन स्मिथ और यानिक कारिया ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

शाई होप ने किया कमाल

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप के शतक के दम पर 8 विकेट ते नुकसान पर 335 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। होप ने 115 गेंदों में पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन की पारी खेली। रोवमैन पॉवेल ने 46 रन, निकोलस पूरन ने 39 रन औऱ  काइल मेयर्स ने 36 रन बनाए। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्ज़ी ने तीन विकेट, तबरेज शम्सी औऱ ब्योर्न फोर्टुइन ने दो-दो और मार्को यान्सेन ने एक विकेट हासिल किया। 
 

Advertisement

Advertisement