वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शनिवार (18 मार्च) को ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था। वेस्टइंडीज के 335 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका 41.4 ओवर में 287 रनो पर ऑलआउट हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टेम्बा बावुमा का शतक गया बेकार
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही। कप्तान क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। बावुमा ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ते हुए 118 गेंदों में 11 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से 144 रन बनाए। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 26 गेंद में 48 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका।