Advertisement

महिला क्रिकेट : वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 57 रनों से हराया

ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका), 28 फरवरी (Cricketnmore) : वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को ईस्ट लंदन में स्थित बफैलो पार्क मैदान पर खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 57 रनों से हरा

Advertisement
स्टाफानी टेलर इमेज
स्टाफानी टेलर इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 28, 2016 • 08:47 PM

ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका), 28 फरवरी (Cricketnmore): वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को ईस्ट लंदन में स्थित बफैलो पार्क मैदान पर खेले गए तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 57 रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज की टीम ने सभी विकेट गवांते हुए 49.1 ओवरों में 232 रनों का लक्ष्य रखा था। साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवरों में सभी विकेट गवांकर भी लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई और 175 रनों में ही सिमट गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 28, 2016 • 08:47 PM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से स्टाफानी टेलर (79), डिएंड्रा डॉटिन (61), ब्रिटनी कूपर (21) और शिमेने कैम्पबैले (24) ने बल्ले से योगदान दिया।

Trending

वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं थी। टीम का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज हेली मेथ्यू (6) के रूप में 12 रनों के कुल योग पर गिरा और दूसरा विकेट शाकुआना क्विंताइने (6) के रूप में 25 रनों के कुल योग पर गिरा।

इसके बाद टेलर और डॉटिन ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को मजबूती की ओर अग्रसर किया। वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट टेलर के रूप में 160 रनों के कुल योग पर गिरा।

इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं और वेस्टइंडीज ने सभी विकेट गवांते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 232 रनों का लक्ष्य रखा।

साउथ अफ्रीका की ओर से सुने लूस ने तीन विकेट चटकाए। मरिजाने काप ने दो और शबनम इस्माइल तथा मसाबात कालास ने एक-एक विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से तृषा चेट्टी (51) ने सबसे अधिक रन बनाए, जबकि मिहनोन दु प्रीज ने 24 और एंड्री स्टेन ने 20 रनों का योगदान दिया।

पारी की अच्छी शुरुआत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम अफने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। सलामी बल्लेबाज स्टेन और चेट्टी ने पहले विकेट के लिए 43 रनों का साझेदारी दी। स्टेन के आउट होने के बाद चेट्टी ने प्रीज के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी दी।

प्रीज के पवेलियन लौटने के बाद दक्षिण अफ्रीका के विकेट लागातर गिरते रहे और टीम 175 रनों में ही सिमट गई।

वेस्टइंडीज की ओर से अनीसा मोहम्मद, मेथ्यू और शकुआना ने दो-दो विकेट लिए।

इस मैच के साथ ही वेस्टइंडीज ने इस श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement