वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 में 7 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती
West Indies vs South Africa 3rd T20I Report - वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के...
West Indies vs South Africa 3rd T20I Report - वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। तीसरे मैच को जीतकर वेस्टइंडीज ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।
Trending
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 156 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोमारियो शेफर्ड के बल्ले से निकले। उन्होंने 22 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। वहीं ब्रेंडन किंग ने 36(25) और रेमन रेफर ने 27(18) रन का योगदान दिया। द
क्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लुंगी एंगीडी, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने लिए। वहीं एडेन मार्कराम ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 213 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रीज़ा हेंड्रिक्स ने बनाये। उन्होंने 44 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा राइली रूसो ने 21 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान मार्कराम ने 18 गेंद में 4 चौको की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिए। वहीं एक विकेट जेसन होल्डर ने लिया।
#RomarioShepherd's late batting assault and a 5-wicket haul by #AlzarriJoseph took the West Indies to a series-clinching 7-run win against South Africa in the 3rd T20I on Tuesday.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 28, 2023
Scorecard @ https://t.co/4CWDVnEtVS#WIvSA pic.twitter.com/IlBW3x3UGt