Advertisement

अबु धाबी वनडे में बनाया गया रिकॉर्डों का अंबार, वेस्टइंडीज को मिली 309 रनों की चुनौती

अबु धाबी, 5 अक्टूबर | बाबर आजम (117) और कप्तान अजहर अली (101) की शानदर शतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने बुधवार को शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के सामने 309 रनों का

Advertisement
अबु धाबी वनडे में बनाया गया रिकॉर्डों का अंबार, वेस्टइंडीज को मिली 309 रनों की
अबु धाबी वनडे में बनाया गया रिकॉर्डों का अंबार, वेस्टइंडीज को मिली 309 रनों की ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 05, 2016 • 08:38 PM

अबु धाबी, 5 अक्टूबर | बाबर आजम (117) और कप्तान अजहर अली (101) की शानदर शतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने बुधवार को शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के सामने 309 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। आजम ने 106 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली, वहीं अजहर ने 109 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके एवं एक छक्का लगाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 05, 2016 • 08:38 PM

OMG: इस युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज ने किया हैरान, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो अब कोई नहीं तोड़ सकता

इसके अलावा दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 24.1 ओवरों में 147 रनों की साझेदारी भी की।  पारी का आगाज करने आए अजहर ने शर्जिल खान (38) के साथ पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। सुलेमन बेन ने शर्जिल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

Trending

क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा

इसके बाद अजहर और बाबर ने टीम को 232 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर अजहर जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए। अजहर एकदिवसीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में यह उनका तीसरा शतक है। उनसे पहले इंजमाम उल हक और शाहिद अफरीदी ने बतौर कप्तान दो-दो शतक लगाए थे।
बाबर तीन मैचों की किसी श्रृंखला के हर मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले यह कीर्तिमान दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम था।

फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

बाबर को 280 के कुल योग पर पोलार्ड ने पवेलियन भेज वेस्टइंडीज को चौथी सफलता दिलाई। उनसे पहले शोएब मलिक (5) और सरफराज अहमद (24) खास योगदान दिए बगैर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए। होल्डर, सुनील नरेन, पोलार्ड और बेन को एक-एक विकेट मिला।

तीसरे टेस्ट मैच में गंभीर के खेलने पर मंडराया संकट, टीम में बुलाया गया धवन की जगह इस खिलाड़ी को

Advertisement

TAGS
Advertisement