क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद कम ही होती है। वेस्टइंडीज के धाक्कड़ बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) ने क्लब मैच के दौरान अपने भाई केमार स्मिथ के ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। बारबडोस के ब्रिजटाउन मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में 37 वर्षीय स्मिथ अपनी टीम एरर होल्डर स्टार के लिए ओपनिंग करने आए थे।
Ten10 Classic टूर्नामेंट में एरर होल्डर स्टार और CRB के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान स्मिथ ने यह करिश्मा अपने भाई केमार के पहले ओवर में ही कर दिया था। हालांकि इसके बाद स्मिथ ज्यादादेर तक मैदान पर नहीं टिक सके और अपने निजी स्कोर में महज 10 रन ही और जोड़ सके। स्मिथ के लिए अपने भाई को एक ओवर में छह छक्के मारना पर्याप्त नहीं था, जब केमार बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने उसको पहली ही गेंद पर आउट भी कर दिया।
केमार स्मिथ की बात करें तो फिर अभी तक इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास मुकाबला नहीं खेला है हालांकि प्रोफेशनल इंग्लिश क्रिकेट में यह खिलाड़ी हिस्सा ले चुका है। ड्वेन स्मिथ ने इस मैच के जरिए अपने भाई को यह सीखाने की कोशिश की कि अभी भी टॉप लेवल पर क्रिकेट खेलने के लिए इस खिलाड़ी को काफी मेहनत की जरूरत है।