Advertisement

यू-19 वर्ल्ड कप : वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया

मीरपुर, 14 फरवरी | बांग्लादेश की मेजबानी में हुए आईसीसी यू-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने तीन बार की चैम्पियन भारत को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों ने भारतीय

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 14, 2016 • 16:01 PM
यू-19 वर्ल्ड कप : वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया
यू-19 वर्ल्ड कप : वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराया ()
Advertisement

मीरपुर, 14 फरवरी | बांग्लादेश की मेजबानी में हुए आईसीसी यू-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने तीन बार की चैम्पियन भारत को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों ने भारतीय पारी 45.1 ओवरों में 145 रनों पर समेट दी और उसके बाद इस छोटे से लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने सर्वाधिक 52 रनों की नाबाद पारी खेली। कीमो पॉल (नाबाद 40) ने भी कार्टी का अच्छा साथ निभाया और छठे विकेट के लिए नाबाद 69 रनों की संयमभरी साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

Trending


वेस्टइंडीज के लिए हालांकि इससे पहले अलजारी जोसेफ और रायन जॉन ने तीन-तीन विकेट चटकाए और कैरेबियाई टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। सरफराज खान (51) भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे। 2004 में उप-विजेता रही कैरेबियाई टीम का अंडर-19 विश्व कप में यह पहला खिताब है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS