CWC19: ऐसा होते ही ऋषभ पंत को मिलेगा भारतीय प्लेइंग XI में मौका, जानिए Images (Twitter)
21 जून। अंगूठे में फ्रेंक्चर होने के कारण शिखर धवन को आखिरकार वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है।
ऋषभ पंत के शामिल होने के बाद हर किसी के जेहन में एक ही बात चल रही है कि ऋषभ पंत क्या वर्ल्ड कप में किसी भी मैच में भारतीय प्लेइंग XI शामिल हो पाएंगे या नहीं।
Recent Click of MS Dhoni & Rishabh Pant!@RishabPant777 @msdhoni #DhoniAtCWC19 #Pant #CWC19 pic.twitter.com/YQbia3fOX3
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) June 21, 2019
ऐसे में आपको बता दें कि प्लेइंग XI में ऋषभ पत को कैसे मौका मिल सकता है।