Advertisement

कौन है नमन धीर, जिसे सूर्यकुमार यादव की तरह मुंबई इंडियंस ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी पर उतारा?

Naman Dhir: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए पिछले सालों में टी-20 के कई दिग्गजों ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है। सूर्यकुमार यादव से लेकर रोहित शर्मा तक और कैमरून ग्रीन भी। रविवार (24 मार्च) को गुजरात टाइटंस के

Advertisement
कौन है नमन धीर, जिसे सूर्यकुमार यादव की तरह मुंबई इंडियंस ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी पर उतारा?
कौन है नमन धीर, जिसे सूर्यकुमार यादव की तरह मुंबई इंडियंस ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी पर उतारा? (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 25, 2024 • 12:31 PM

धीर के प्रोफेशनल करियर का यह सिर्फ छठा मैच था, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में एक भी 50 ओवर का मैच नहीं खेला है। लेकिन फिर कैसे पांच बार की चैंपियन मुंबई ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 25, 2024 • 12:31 PM

मुंबई ने धीर को पिछले ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था। पंजाब के 24 साल के विस्फोटक बल्लेबाज बड़े-बड़े छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। कुछ महीने पहले पंजाब के लिए इस फॉर्मेट में डेब्यू कनरे वाले धीर का इससे पहले उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 17 रन था। पंजाब के लिए भी उन्होंने अब तक नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है।  रणजी ट्रॉफी में धीर ने 14 मैच की 20 पारियों में दो शतक लगाए हैं। 

Trending

पिछले साल अगस्त में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कराए गए शेरे पंजाब टी-20 कप के दौरान धीर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते सुर्खियों में आए थे। इस टूर्नामेंट में धीर ने 12 पारियों में 192.56 की औसत से 466 रन बनाए थे। धीर ने दो शतक जड़ते हुए 56 गेंदों में 127 रन औऱ 44 गेंदों में 105 रन की पारी खेली थई। जिसमें उन्होंने कुल 30 छक्के जड़े थे। 

रविवार को गुजरात के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए धीर ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए. जिसमें उन्होंने अज़मतुल्लाह उमरज़ई के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर चौके मारे और फिर उसी ओवर में 86 मीटर लंबा छक्का भी जड़ा। उमरजई ने उन्हें ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

Also Read: Live Score

अब देखना होगा कि आने वाले मुकाबलों में धीर मुंबई के लिए क्या कमाल करते हैं।  
 

Advertisement


Advertisement