Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों की शानदार जीत से भारत को काफी राहत मिलेगी। इस दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में क्लीन स्वीप का सामना करने वाली टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में चारों खाने चित कर दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप होने के बाद विराट ऑस्ट्रेलिया की अग्नि परीक्षा के लिए आए थे।
विराट ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 143 गेंदों में नाबाद शतक जड़कर भारत को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मेजबान टीम 238 रनों पर सिमट गई और भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।