चौथे वनडे में भारत को मिली बुरी हार के बाद माइकल वॉन ने कहा, अब तो इस खिलाड़ी को करो टीम में शामिल
31 जनवरी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेले गए चौथे वनडे मैच को अपने नाम कर भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में जीत का खाता खोला। मेजबान टीम ने सेडन पार्क में खेले गए चौथे वनडे मैच
31 जनवरी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेले गए चौथे वनडे मैच को अपने नाम कर भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में जीत का खाता खोला।
मेजबान टीम ने सेडन पार्क में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया और सीरीज का स्कोर 3-1 किया है। स्कोरकार्ड
Trending
भारतीय टीम ने हालांकि, पहले तीन मैचों में जीत हासिल कर इस सीरीज में अजेय बढ़त बना रखी है लेकिन चौथे वनडे मैच में मिली हार शेष बची गेंदों की संख्या के मामले में भारत की सबसे बड़ी हार है।
न्यूजीलैंड ने भारत की ओर से मिले 93 रनों के लक्ष्य को केवल 14.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऐसे में इस मैच में 212 गेंदें शेष बच गईं।
आपको बता दें मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन ने ट्विट किया और लिखा कि क्यों ऋषभ पंत को वनडे टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है?
गौरतलब है कि माइकल वॉन ऋषभ पंत के काफी बड़े प्रशंसक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जब पंत को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था तो ट्विट कर इसकी वकालत करी थी।
Why isn’t @RishabPant777 getting a go in the ODIs !???
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 31, 2019