1 दिन में 264 रन, Wiaan Mulder ने रिकॉर्ड़तोड़ पारी खेलकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क (Image Source: Twitter)
Zimbabwe vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर और कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में रविवार (6 जुलाई) को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन 259 गेंदों में नाबाद 264 रन बनाए, जिसमें 34 चौके और 3 छक्के जड़े। बता दें कि केशव महाराज की गैरमौजूदगी में मुल्डर को इस मुकाबले में कप्तानी का मौका मिला और उन्होंने डेब्यू कप्तानी पारी में ही इतिहास रच दिया।
मुल्डर की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 465 रन का विशाल स्कोर बनाया। मुल्डर ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ऐसा करने वाले पहले कप्तान