क्या प्लेऑफ में नहीं दिखेंगे युजवेंद्र चहल? चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच उनका IPL 2025 का आखिरी लीग मुकाबला प्लेऑफ से पहले अहम होने जा रहा है। लेकिन इसी मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 का उनका आखिरी लीग मुकाबला प्लेऑफ के लिहाज़ से बेहद अहम होने वाला है। दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं, लेकिन टॉप-2 में पहुंचने की जंग अभी बाकी है। लेकिन इसी मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अंगुली की चोट के कारण यह मैच मिस कर सकते हैं।
IPL 2025 के लीग स्टेज के अपने आखिरी और अहम मुकाबला में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आपस में भिड़ेंगी। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं, लेकिन टॉप-2 में पहुंचने की रेस अब भी खुली है। ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए रणनीतिक तौर पर बेहद अहम बन गया है।
लेकिन मैच से पहले पंजाब की टीम को लेकर एक संभावित झटका सामने आया है। PTI के जर्नलिस्ट भरत शर्मा के अनुसार, युजवेंद्र चहल उंगली में चोट के चलते मुंबई के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। चहल ने दिल्ली के खिलाफ पिछला मुकाबला भी मिस किया था, और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह अभी रिकवरी की प्रक्रिया में हैं।
हालांकि, पंजाब फ्रेंचाइज़ी की ओर से चहल की अनुपलब्धता को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चहल के प्लेऑफ तक फिट हो जाने की उम्मीद है।
Lead Punjab Kings spinner Yuzvendra Chahal is recovering from a finger injury. Unlikely to play against Mumbai Indians tonight but will be available for IPL play-offs IPL2025
mdash; Bharat Sharma (sharmabharat45) May 26, 2025
चहल पंजाब के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने इस सीज़न अब तक 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट का प्रदर्शन भी शामिल है। टीम के लिए यह ज़रूरी होगा कि वह प्लेऑफ से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं।
अगर चहल नहीं खेलते हैं, तो हरप्रीत ब्रार और प्रवीण दुबे की जोड़ी एक बार फिर स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी संभाल सकती है। पिछले मैच में दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया गया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 206 रन डिफेंड करने में नाकामी झेलनी पड़ी थी। टीम अब मुंबई के खिलाफ गेंदबाज़ी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।