26 जुलाई,नई दिल्ली। मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज टीम के बैकफुट पर धकेल दिया है। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज पहली पारी में अभी भी 232 रन पीछे है। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल पूरा नहीं हो सका और कप्तान जेसन होल्डर 24 और शेन डाउरिच 10 नाबाद पवेलियन लौटे।
इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो और जोफ्रा आर्चर,क्रिस वोक्स ने अब तक एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले, इंग्लैंड को 369 रनों पर आलआउट करने के बाद लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और मेहमान टीम ने एक रन के स्कोर पर ही क्रैग ब्रैथवेट(1) का विकेट गंवा दिया। ब्रैथवेट को ब्रॉड ने कप्तान जोए रूट के हाथों कैच कराया।