मैनचेस्टर, 24 जुलाई| इंग्लैंड और वेस्टइंडीज क बीच अगले साल जब टेस्ट सीरीज खेली जाएगी तो उसका नया नाम रिचर्डस-बॉथम ट्रॉफी होगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने मिलकर विजडन ट्रॉफी को रिटायर करने का फैसला किया है। रिचर्डस विंडीज के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं जिन्होंने अपने देश के लिए 121 टेस्ट मैचों में 8,500 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के इयान बॉथम को महान ऑलराउंडरों में गिना जाता है जिन्होंने अपने देश के लिए 102 टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन बनाए और 383 विकेट लिए।
विजडन ट्रॉफी की शुरुआत 1963 में विजडन क्रिकेटर्स एल्मानाक के 100वे संस्करण पर हुई थी जिसे अब लॉर्डस स्थित एमसीसी के म्यूजियम में रखा जाएगा।
रिचर्डस ने सीडब्ल्यूआई की वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "यह मेरे और मेरे अच्छे दोस्त ईयान के लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं इस बात को जानकर काफी खुश हूं कि जिस खेल को मैंने बचपन से ही काफी प्यार किया वो मेरे नाम पर इतना प्रतिष्ठित सम्मान रख रहा है।"