आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हार का स्वाद चखा दिया। नीदरलैंड की तरफ से इस मैच में बास डी लीडे (Bas de Leede) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन का नजारा पेश किया। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से डी लीडे लगातार वनडे मैचों में 50+ रन बनाने और 4+ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
ऑलराउंडर डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 62 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 68 गेंद का सामना करते हुए 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 92 गेंद में 7 चौको और 5 छक्कों की मदद से 123 रन की शतकीय पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 52 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए थे। इसी की वजह से डी लीडे लगातार वनडे मैचों में 50+ रन बनाने और 4+ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनकर उभरे।
Bas de Leede becomes the FIRST player to score 50+ runs and take 4+ wickets in back-to-back ODIs.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) October 6, 2023
123 & 5/52 v SCOT
63* & 4/62 v PAK so far#NEDvPAK #CWC2023
वहीं बास डी लीडे (Bas de Leede) ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेकर पिता टिम के 20 साल बाद के प्रदर्शन को दोहराया। टिम डी लीडे 2003 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह और जहीर खान को आउट किया था। वो इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे। हालांकि भारत ने यह मैच 68 रन से अपने नाम कर लिया था।