Advertisement

World Cup 2023: बास डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए हासिल किया ये बड़ा रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में नीदरलैंड के बास डी लीडे का शानदार प्रदर्शन बेकार चला गया क्योंकि पाकिस्तान ने 81 रन से मैच जीत लिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap October 06, 2023 • 22:22 PM
World Cup 2023: बास डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए हासिल किया ये बड़ा
World Cup 2023: बास डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए हासिल किया ये बड़ा (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हार का स्वाद चखा दिया। नीदरलैंड की तरफ से इस मैच में बास डी लीडे (Bas de Leede) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन का नजारा पेश किया। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से डी लीडे लगातार वनडे मैचों में 50+ रन बनाने और 4+ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। 

ऑलराउंडर डी लीडे ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 62 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 68 गेंद का सामना करते हुए 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 92 गेंद में 7 चौको और 5 छक्कों की मदद से 123 रन की शतकीय पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 52 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए थे। इसी की वजह से डी लीडे लगातार वनडे मैचों में 50+ रन बनाने और 4+ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनकर उभरे। 

Trending


वहीं बास डी लीडे (Bas de Leede) ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेकर पिता टिम के 20 साल बाद के प्रदर्शन को दोहराया। टिम डी लीडे 2003 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह और जहीर खान को आउट किया था। वो इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे। हालांकि भारत ने यह मैच 68 रन से अपने नाम कर लिया था। 

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। टीम की तरफ से सऊद शकील ने 52 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी 68 (75) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। वहीं नीदरलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 ओवर में 205 के स्कोर पर लुढ़क गयी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हारिस रउफ ने हासिल किये। 


Cricket Scorecard

Advertisement