Advertisement

क्या बाबर आज़म को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी? खुद सुनिए इमाद वसीम ने क्या कहा

इमाद वसीम का मानना है कि विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अब खुद बाबर आज़म को अपनी कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 11, 2023 • 16:23 PM
क्या बाबर आज़म को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी? खुद सुनिए इमाद वसीम ने क्या कहा
क्या बाबर आज़म को छोड़ देनी चाहिए कप्तानी? खुद सुनिए इमाद वसीम ने क्या कहा (Imad Wasim and Babar Azam)
Advertisement

विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जिस वजह से अब बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं और इसी बीच अब बाबर आज़म के साथी खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) ने भी इस पर अपनी राय रखी है। दरअसल, इमाद का मानना है कि विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अब खुद बाबर आज़म को सामने आकर कप्तानी छोड़नी चाहिए।

इमाद वसीम ने एक पाकिस्तानी शो पर बाबर आज़म की कप्तानी पर बातचीत करते हुए अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जब आप वर्ल्ड कप हार जाते हैं तो आपको खुद कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब आप कप्तान के तौर पर टीम को नहीं जीता सके तो आपको खुद कप्तानी छोड़नी चाहिए। आपको उदाहरण पेश करना चाहिए।'

Trending


आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आज़म भी पाकिस्तान टीम की वॉइट बॉल कैप्टेंसी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। वह अपने करीबी लोगों से बातचीत करके इस बड़े फैसले को लेना चाहते हैं। यह भी बता दें कि अगर बाबर कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हैं तो वह विश्व कप के बाद इसका ऐलान करेंगे।

Also Read: Live Score

बात करें अगर विश्व कप 2023 में बाबर आज़म के प्रदर्शन की तो उनके आंकडे़ं भी बहुत प्रभावित नहीं करते हैं। इस बड़े टूर्नामेंट में बाबर के बैट से सिर्फ 282 रन निकले हैं। यहां उनका स्ट्राइक रेट 82.69 का है जिस वजह है उनकी धीमी इनिंग के कारण भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बाबर अपने भविष्य के लिए क्या फैसला लेते हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement