रविंद्र जडेजा ने दिखाया स्पिन का जादू, फिरकी में फंसाकर स्मिथ-लाबुशेन और कैरी का किया शिकार,देखें VIDEO
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में रविंद्र जडेजा ने स्मिथ-लाबुशेन और कैरी को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंद डालते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया। जड्डू की इस शानदार गेंद को देखकर स्मिथ और विराट कोहली भी हैरान हो गए थे। जडेजा ने इसके बाद अपने अगले ओवर में लाबुशेन और कैरी को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तगड़े झटके दे दिए। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पारी का 28वां ओवर करने आये जड्डू ने पहली गेंद लेंथ पर मिडिल स्टंप की ओर डाली। स्मिथ ने इसे एक पैर निकालकर डिफेंड करने की कोशिश कि लेकिन पूरी तरह से चूक गए। वहीं गेंद तेजी से टप्पा खाने के बाद टर्न हुई और ऑफ स्टंप पर जाकर टकरा गयी। स्मिथ ने 71 गेंद का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली। इसके बाद जड्डू ने 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया।
Trending
Peach of a delivery from Sir Jadeja
— (@balltamperrerrr) October 8, 2023
Smith’s reaction says it all #CWC23 | #CricketWorldCup2023 | #Jadeja pic.twitter.com/33eO0OoS1a
Smith.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2023
Labuschagne.
Carey.
- Sir Jadeja is unstoppable at Chepauk Stadium, superb stuff! pic.twitter.com/gOl3J4KoeI
लाबुशेन ने DRS भी लिया जोकि उनके हक में नहीं गया। रीप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद बल्ले से लगी है। वहीं चौथी गेंद पर जड्डू ने एलेक्स कैरी को 0 के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्मिथ के अलावा वॉर्नर ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली। वॉर्नर और स्मिथ ने 69 (85) रन की साझेदारी की। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श को 0(6) के स्कोर पर आउट कर दिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।