Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: 1983 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेली गई कपिल देव की वो यादगार पारी

साल 1983 में भारत ने वर्ल्ड कप अपने नाम करके पूरे देश को गौरवांवित किया। उस साल जितना यादगार वर्ल्ड कप जीतना रहा उतनी ही रोमांचक और यादगार रही कपिल देव द्वारा खेली गई 175 रनों की वो आतिशी पारी।

Advertisement
Kapil Dev vs Zimbabwe 1983
Kapil Dev vs Zimbabwe 1983 (Image - Cricketnmore)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Apr 28, 2019 • 09:46 AM

लेकिन बीबीसी के कर्मचारियों के हड़ताल के वजह से इस मैच का प्रसारण ना तो टीवी पर हुआ और नाहीं भारतवासियों को रेडियो पर इसे सुनने का मौका मिला। इस एतेहासिक पारी का गवाह बनने का मौका सिर्फ मैदान पर मौजूद दर्शको को मिल सका। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
April 28, 2019 • 09:46 AM

267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 57 ओवरों में सिर्फ 235 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत ने 31 रनों से जीत दर्ज की। कपिल देव ने गेंदबाजी में भी एक विकेट अपने नाम किया और उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें "मैन ऑफ द मैच" का अवॉर्ड मिला। 

Trending

बता दें कि यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया पहला शतक था। इसके अलावा उस समय वनडे औऱ वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था। मौजूदा समय में भी यह वर्ल्ड कप के इतिहास की सातवीं सबसे बड़ी पारी है। 

ये भी पढ़ें: जब सुनील गावस्कर ने खेली थी वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे धीमी पारी


Shubham Shah/Saurabh

Advertisement


Advertisement