वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में दीपक चाहर के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड ! Images (twitter)
6 दिसंबर। भारत के खिलाफ पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से इविन लुइस ने 17 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओऱ शिमरन हिटमायेर ने 41 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ - साथ किरोन पोलार्ड ने 19 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली। आखिर में जेसन होल्डर ने 9 गेंद पर 24 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज के स्कोर को 200 के पार ले जाने में सफल रहे।
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, और रविंद्र जडेजा ने 1- 1 विकेट लेने में सफल रहे।