वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में दीपक चाहर के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड !
6 दिसंबर। भारत के खिलाफ पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से इविन लुइस ने 17 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली
6 दिसंबर। भारत के खिलाफ पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से इविन लुइस ने 17 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओऱ शिमरन हिटमायेर ने 41 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ - साथ किरोन पोलार्ड ने 19 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली। आखिर में जेसन होल्डर ने 9 गेंद पर 24 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज के स्कोर को 200 के पार ले जाने में सफल रहे।
Trending
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, और रविंद्र जडेजा ने 1- 1 विकेट लेने में सफल रहे।
आपको बता दें कि दीपक चाहर ने 4 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। टी-20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय तेज गेंदबाज के द्वारा दूसरे सबसे खराब गेंदबाजी परफॉर्मेंस है।
साल 2007 में तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 57 रन खर्त कराए थे।
Worst bowling figures for India in T20Is:
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 6, 2019
64/0 - Yuzvendra Chahal v SA, Centurion, 2018
57/0 - Joginder Sharma v Eng, Durban, 2007
56/1 - Deepak Chahar v WI, Hyderabad, 2019*#INDvWI
Most Runs Conceded by Indian Pace Bowler In T20I
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) December 6, 2019
Joginder Sharma - 57 (2007)
Deepak Chahar - 56 (Today)*
Mohammed Siraj - 53 (2017)