भारत को 50 टी20आई जीत दिलाने वाली पहली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान बनने पर खुशी जाहिर की और इसे एक भावनात्मक क्षण बताया। एमआईटीवी से बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, मैंने टीवी पर मुंबई इंडियंस की टीम को काफी सफलता हासिल करते हुए देखा है और अब मैं इस टीम का हिस्सा बनूंगी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हरमनप्रीत खिलाड़ी और कप्तान दोनों के तौर पर काफी सफल रही हैं। इस फॉर्मेट में शतक लगाने वाली वह इकलौती भारतीय बल्लेबाज हैं और साथ ही अपनी कप्तानी में अपने तीनों विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल या उसके आगे तक ले जाने में कामयाब रही हैं। 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम की कप्तान रह चुकी हरमनप्रीत से उनकी आक्रामक शैली की उम्मीद जताई जा रही है।
हरमनप्रीत ने कहा, जब आप आक्रामकता दिखाते हैं तो विरोधी टीम पर भी दबाव बनता है। मेरे लिए जरूरी है कि मैं हर खिलाड़ी को आक्रामक क्रिकेट खेलने के प्रयास में सपोर्ट करूं।