TATA WPL 2024 Players Retention List: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के लिए सभी पांच टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। WPL के अगले सीजन से पहले पांचों फ्रेंचाइजियों ने कुल मिलाकर 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। आपको बता दें कि इसी बीच 29 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया दिया गया है। जिसमें से सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों की छुट्टी गुजरात जायंट्स की टीम ने की है।
आपको बता दें विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने अपने 8 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की थी। यही वजह है अब उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए अपने 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी 7 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। वहीं मुंबई और यूपी ने चार-चार और दिल्ली ने तीन खिलाड़ियों को छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि पिछले सीजन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने विजेता का ताज पहना था, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम रनरअप रही थी। यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था और उन्होंने अपने 8 मैचों में से 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा था। आइए एक नजर डालते हैं रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट पर।