4 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पार्थिव पटेल मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार टीम के नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा अपनी दाईं जांघ में लगी चोट से उभर नहीं पाए हैं। जिसके चलते वह चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
PHOTOS: युवराज सिंह की शादी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी लगी सबसे हॉट, जरूर देखें
पहले तीन टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को उनकी शादी के लिए टीम से मुक्त कर दिया गया है। टीम में उनकी जगह किसी औऱ को नहीं बुलाया गया है और सिलेक्टर्स ने 14 सदस्य टीम के साथ ही बने रहने का फैसला किया है।
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
8 साल बाद टेस्ट मैच खेलने वाले पार्थिव पटेल ने टीम में शानदार वापसी की थी। मोहली टेस्ट से ठीक पहले बाहर हुए केएल राहुल की जगह पारी की शुरूआत करने वाले पटेल ने पहली पारी में 42 औऱ दूसरी पारी में ताबड़तोड़ नाबाद 67 रन बनाकर टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिलाई थी।