फैंस को जिस चीज़ का डर था वही हुआ, WTC Final के लिए अंपायर्स का हुआ ऐलान; अब बढ़ चुका है टीम इंडिया की हार का ख़तरा
World Test Championship: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में अब बस कुछ दिन और बचे हैं। ऐसे में इस खिताबी मुकाबले में कौन से अंपायर अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे, अब इस सवाल...
World Test Championship: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में अब बस कुछ दिन और बचे हैं। ऐसे में इस खिताबी मुकाबले में कौन से अंपायर अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे, अब इस सवाल का जवाब भी मिल चुका है।
आईसीसी ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अंपायर्स और मैच अधिकारीयों की घोषणा कर दी है। इस महामुकाबले में रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) और माइकल गफ (Michael Gough) मैदानी अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा थर्ड अंपायर के रूप में आईसीसी ने रिचर्ड केटलबर्ग (Richard Kettleborough) को चुना है।
Trending
रिचर्ड केटलबर्ग भी आईसीसी एलिट पैनल का हिस्सा हैं लेकिन केेटलबर्ग भारतीय टीम के लिए काफी अनलक्की रहे हैं और यही काऱण था कि भारतीय फैंस चाहते थे कि इस फाइनल में केटलबर्ग को कोई भी भूमिका ना दी जाए। अगर आप केटलबर्ग और भारतीय टीम का रिकॉर्ड देखेंगे, तो आपको भी इस महामुकाबले से पहले डर लगना लाज़मी है।
श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार, 2016 T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों हार। पाकिस्तान के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार मिली हार इसके अलावा 2109 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला में न्यूजीलैंड को हाथों जब टीम इंडिया को हार मिली थी तो कैटलबर्ग ही अंपायर के रूप में मैदान पर मौजूद थे।
इन महत्वपूर्ण मैचों में कैटलबर्ग ही मौजूद थे और वह टीम इंडिया के लिए अनलकी साबित हुए। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम की किस्मत बदलती है या नहीं।
Umpires For World Test Championship Final!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 8, 2021
.
.#umpire #Worldtestchampionship #Worldtestchampionshipfinal #wtcfinal pic.twitter.com/BqovglFcCC