राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उन्होंने खुद बल्लेबाज़ी की अगुवाई करते हुए शानदार अर्द्धशतक जड़ दिया।
संजू के अलावा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने भी 36 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा की खूब कुटाई की। हालांकि, आखिरकार बाज़ी संदीप शर्मा के ही हाथ लगी जब उन्होंने छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर जायसवाल को बोल्ड कर दिया।
ये घटना राजस्थान की पारी के 9वें ओवर में घटित हुई। संदीप शर्मा के इस ओवर की तीसरी गेंद पर जायसवाल ने झन्नाटेदार छक्का जड़ दिया जिसे देखकर हर फैन मंत्रमुग्ध हो गया। फैंस को उम्मीद थी कि जायसवाल इस छक्के के बाद कुछ और बड़े-बड़े शॉट खेलेंगे लेकिन संदीप ने अगली ही गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया और इस तरह से जायसवाल की शानदार पारी का अंत हो गया।