यशस्वी जायसवाल ने 30 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास, विराट कोहली,युवराज सिंह समेत 4 दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ा
India vs Sri Lanka: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार (28 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 15 गेंदों में 30 रन की तूफानी पारी...
India vs Sri Lanka: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार (28 जुलाई) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 15 गेंदों में 30 रन की तूफानी पारी खेली,जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
यशस्वी टी-20 इंटरनेशनल में 21 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 30 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका यह दसवां पचास प्लस स्कोर है। इस लिस्ट में उन्होंने सुरेश रैना, युवराज सिंह, विराट कोहली औऱ सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा। इन चार दिग्गजों ने पहली 21 पारियों में 9 या उससे ज्यादा 30 प्लस स्कोर बनाए थे।
Trending
Most 30+ Scores in T20Is after 21 Innings for India
— CricBeat (@Cric_beat) July 28, 2024
10 - Yashasvi Jaiswal*
9 - Suresh Raina
9 - Yuvraj Singh
9 - Virat Kohli
9 - Suryakumar Yadav
8 - Ishan Kishan
8 - Manish Pandey#SLvIND pic.twitter.com/Tfzqyf1V6M
अपनी इस पारी के दौरान यशस्वी ने 2024 में 1000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए । 22 साल के यशस्वी भारत के लिए एक साल में सबसे कम उम्र में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दिनेश कार्तिक (2007) औऱ विराट कोहली (2010) की बराबरी की।
Youngest Indian Player to reach 1000 runs in a Calender Year
— CricBeat (@Cric_beat) July 28, 2024
19 - Sachin Tendulkar (1992)
21 - Ravi Shastri (1983)
21 - Vinod Kambli (1993)
21 - Sachin Tendulkar (1994)
22 - Dinesh Karthik (2007)
22 - Virat Kohli (2010)
22 - Yashasvi Jaiswal (2024)* #SLvIND pic.twitter.com/xNCo6WBiss
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने कुसल परेरा (53) और पथुम निसांका (32) की पारियों के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
इसके बाद बारिश ने मुकाबले में खलल डाला और 8 ओवर में भारत को जीत के लिए 78 रन का लक्ष्य मिला। जिसके बाद भारतीय टीन ने 6.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।