India vs Australia 2nd Test: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पास 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि यह मुकाबला डे-नाइट है और भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। युवा यशस्वी के करियर का यह पहला डे-नाइट मुकाबला होगा।
यशस्वी अगर इस मैच में 183 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक साल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 2008 में 14 मैच की 27 पारियों में 56.23 की औसत से 1462 रन बनाए हैं। वहीं यशस्वी ने 2024 में 12 मैच की 23 पारियों में 58.18 की औसत से 1280 रन बनाए हैं।
इसके अलावा अगर यशस्वी जायसवाल 206 रन बना लेते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। रूट फिलहाल पहले नंबर पर हैं, उन्होंने 20 टेस्ट की 36 पारियों में 55.40 की औसत से 1773 रन बनाए हैं। वहीं यशस्वी ने 15 टेस्ट की 28 पारियों में 58.07 की औसत से 1568 रन बनाए हैं।