यशस्वी जायसवाल इतिहास रचने से 32 रन दूर, T20 क्रिकेट में भारत के लिए महारिकॉर्ड बनाने का मौका
India vs Sri Lanka 3rd T20I: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पास मंगलवार (30 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में...
India vs Sri Lanka 3rd T20I: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के पास मंगलवार (30 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात 7 बजे से शुरू होगा।
यशस्वी अगर इच मैच में 32 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे, सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभमन गिल को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
Trending
यशस्वी ने अभी तक खेले गए 103 टी-20 मैच की 99 पारियों में 31.91 की औसत से 2968 रन बनाए हैं,जिसमें 3 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि गिल ने 103 पारियों में अपने 3000 टी-20 रन पूरे किए थे। 92 पारियों के साथ ऋतुराज गायकवाड़ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, वहीं दूसरे नंबर पर काबिज केएल राहुल ने इसके लिए 93 पारियां खेली थी।
इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में यशस्वी का प्रदर्शन शनादार रहा है। उन्होंने पहले मैच में 21 गेंदों में 40 रन और दूसरे मैच में 15 गेंद में 30 रन की तूफानी पारी खेली थी।
इसके अलावा अगर वह 84 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशान किशन को पछाड़कर 13वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। यशस्वी ने अभी तक 21 पारियों में 713 रन बनाए हैं, वहीं किशन के नाम 32 पारियों में 796 रन दर्ज हैं।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
गौरतलब है कि मौजूदा सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है।