सचिन तेंदुलकर ने कहा,टीम को जब जरूरत थी, तब युवराज सिंह चैम्पियन बनकर सामने आए
नई दिल्ली, 11 जून (CRICKETNMORE)| महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम को जब भी उनकी जरूरत थी, वह एक चैम्पियन के रूप में आगे आए
युवराज ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था। सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अंतिम बार 2017 में दिखे थे। युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था।
चंडीगढ़ में साल 1981 में जन्में युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले। टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए।
Trending
इसी तरह टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए। इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचो में 28 विकेट भी लिए हैं।
युवराज ने 2008 के बाद कुल 231 टी-20 मैच खेले हैं और 4857 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 मैचों में 80 विकेट भी लिए हैं।
What a fantastic career you have had Yuvi.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 10, 2019
You have come out as a true champ everytime the team needed you. The fight you put up through all the ups & downs on & off the field is just amazing. Best of luck for your 2nd innings & thanks for all that you have done for Cricket. pic.twitter.com/J9YlPs87fv