सचिन तेंदुलकर ने कहा,टीम को जब जरूरत थी, तब युवराज सिंह चैम्पियन बनकर सामने आए
नई दिल्ली, 11 जून (CRICKETNMORE)| महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम को जब भी उनकी जरूरत थी, वह एक चैम्पियन के रूप में आगे आए
नई दिल्ली, 11 जून (CRICKETNMORE)| महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम को जब भी उनकी जरूरत थी, वह एक चैम्पियन के रूप में आगे आए और टीम की मदद की।
सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार युवराज ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद दुनियाभर के खिलाड़ियों ने उन्हें सुभकामनाएं दी।
Trending
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "तुम्हारा क्या शानदार करियर रहा युवी। जब भी टीम को तुम्हारी जरूरत थी, तुम एक चैम्पियन के रूप में सामने आए।"
तेंदुलकर ने कहा, "मैदान और मैदान से बाहर कई उतार-चढ़ाव देखते हुए तुमने जो लड़ाई लड़ी वो शानदार है। तुम्हें दूसरी पारी के लिए सुभकामनाएं और क्रिकेट के लिए तुमने जो कुछ भी किया उसके लिए धन्यवाद।"
तेंदुलकर और युवराज लंबे समय तक एक साथ भारतीय टीम के लिए खेले। दोनों खिलाड़ी 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे।