न्यूजीलैंड की इस महिला बल्लेबाज ने जमा दिया वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक, बना दिए धमाकेदार रिकॉर्ड
13 जून। आयरलैंड और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर अमेलिया केर ने गजब कर दिया है। देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर अमेलिया केर ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक
अमेलिया केर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक केवल 17 साल और 243 दिन में बना दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पुरूष क्रिकेटर महान जावेद मियांदाद के नाम था।
जावेद मियांदाद ने साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया था। उस समय तक जावेद मियांदाद 19 साल और 140 दिन के था।
Trending
तीसरे नंबर पर मिताली राज हैं जिन्होंने 19 साल और 254 दिन में शतक ठोक दिया था। मिताला राज ने ऐसा कारनामा साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ महिला टेस्ट मैच में किया था।
Youngest player to score a Double Century in International cricket: (Men/Women)
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) June 13, 2018
17y 243d - AMELIA KERR v IRE, Today (W ODI)
19y 140d - Javed Miandad v NZ, 1976 (M Test)
19y 254d - Mithali Raj v ENG, 2002 (W Test)#IREWvNZW