VIDEO: जब यूनिस खान के खिलाफ शाहिद अफरीदी ने की थी पॉलिटिक्स, खुद सुनिए यूनिस की ज़ुबानी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 2024 टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उनके फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स काफी नाखुश हैं लेकिन इसी बीच पूर्व कप्तान यूनिस खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर्स काफी निराश हैं। कई पूर्व दिग्गज़ बाबर आज़म को कप्तानी से हटाने की बात भी कर रहे हैं जबकि शाहीन शाह अफरीदी के ससुर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी भी बाबर की आलोचना कर चुके हैं। शाहिद ने बाबर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें शाहीन के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। अगर वो शाहीन के अंडर खेल लेते तो छोटे नहीं हो जाते।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक्टिव शाहिद अफरीदी ने आज (19 जून) को एक फैन के ट्वीट का हवाला देते हुए 2009 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के बारे में भी बात की। शाहिद ने लिखा कि कैसे अंदरूनी पॉलिटिक्स के बावजूद, उस समय टीम के कप्तान यूनिस खान ने टीम को संभाले रखा और टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया।
Trending
हालांकि, शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट के बाद उनके तत्कालीन कप्तान यूनिस खान का भी पुराना वीडियो वायरल होने लगा। इस वायरल वीडियो में यूनिस खान अफरीदी पर उनके साथ पॉलिटिक्स खेलने का आरोप लगा रहे हैं। यूनिस इस वीडियो में कह रहे हैं कि अफरीदी ने पवित्र कुरान का इस्तेमाल करके टीम के साथियों को उनके खिलाफ शपथ दिलाई थी।
Shahid Afridi used the Holy Quran to take an oath against Younis Khan and forced teammates to do the same. Now he's acting like a saint on Twitter and social media.. Afridi always play politics in cricket; he should be kicked out of (PCB) matters.
— (@HAIDER__56) June 18, 2024
pic.twitter.com/yuWR9XZW7T
यूनिस इस वायरल वीडियो में एक टीवी चैनल से कहते हैं, "अगर खिलाड़ियों को मुझसे कोई समस्या थी तो वो मुझसे बात कर सकते थे। वो मुझे कप्तान के पद से हटाना नहीं चाहते थे, बल्कि चाहते थे कि क्रिकेट बोर्ड मुझसे बात करके मेरा रवैया बदले। तो फिर ऐसा कैसे हुआ कि जब खिलाड़ी तत्कालीन पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट से मिले तो एक वरिष्ठ खिलाड़ी अफरीदी ने कप्तान बदलने की मांग की। मेरे लिए ये साफ था कि ये सब कप्तानी की महत्वाकांक्षाओं के चलते हो रहा था।"
Also Read: Live Score
आपको बताद दें कि इस घटना के बाद यूनिस खान को कप्तानी से हटाए जाने के बाद शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया था।