Advertisement
Advertisement
Advertisement

साल 2019 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में शामिल होने के लिए ऐसी तैयारी कर रहें महान युवराज

12 अक्टूबर। भले ही महान युवराज सिंह इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं और लगभग डेढ़ साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। लेकिन युवी इस निराशा भरे दौर से खुद को मोटीवेट करने के लिए काफी मेहनत कर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat October 12, 2018 • 15:46 PM
साल 2019 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में शामिल होने के लिए ऐसी तैयारी कर रहें महान युवराज Images
साल 2019 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में शामिल होने के लिए ऐसी तैयारी कर रहें महान युवराज Images (Twitter)
Advertisement

12 अक्टूबर। भले ही महान युवराज सिंह इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं और लगभग डेढ़ साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। लेकिन युवी इस निराशा भरे दौर से खुद को मोटीवेट करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। स्कोरकार्ड

युवराज सिंह का मानना है कि वो अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं और इसके लिए वो अपनी फिटनेस और क्रिकेट पर लगातार मेहनत कर रहे हैं।

Trending


युवी ने एक खास इंटरव्यू में खुलासा किया है कि साल 2019 तक वो क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इतना नहीं युवी ने कहा कि वो 2019 के वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।

हालांकि य़ुवी ने कहा कि मेरे चयन का फैसला चयनकर्ता ही करेंगे लेकिन मैं अपने तरफ से मूमकिन कोशिश करता रहूंगा।

गौरतलब है कि आईपीएल 2018 में युवी कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे जिसके कारण ऐसा माना जा रहा है कि चयनकर्ता अब महान युवी को वर्ल्ड कप की टीम में नहीं देखते हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल में खराब परफॉर्मेंस करने के बाद युवी ने इंग्लैंड में जाकर 5 हफ्तों के लिए ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा भी लिया। स्कोरकार्ड

इस समय युवी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 7 मैच खेलकर 264 रन बनानें में सफल रहे थे। इस दौरान युवी का औसत 37.71 का रहा था। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में युवी ने 81.48 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में युवी के बल्ले से 9 छक्के निकले। स्कोरकार्ड


Cricket Scorecard

Advertisement