VIDEO: युवराज सिंह ने अपने दोस्त धोनी के बारे में दिया हैरानी भरा बयान, कोहली की कप्तानी होगी शानदार
9 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी- 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने इस मौके पर बीसीसीआई से बातचीत करते हुए धोनी के बारे मे बताया है कि “
वनडे मे लगभग 3 साल के बाद टीम इंडिया का हिस्सा बनने जा रहे युवी ने बताया कि मैनें इसके लिए काफी मेहनत की है। खुद के फिटनेस को परफेक्ट करने के लिए दिन रात मैनें एक कर दी है। 30 साल के बाद आदमी के फिटनेस पर सवाल उठने लगते हैं ऐसे में खिलाड़ी के तौर पर खुद को फिट रखने के लिए और भी मेहनत करनी पड़ती है।
टीम से बाहर हुआ भारतीय टीम का य़ह दिग्गज खिलाड़ी
Trending
मुझे उम्मीद है कि मैं वनडे और टी- 20 में अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करूंगा। युवराज सिंह ने वनडे में अबतक 293 मैच खेलकर 8329 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी- 20 में युवी ने आखिरी मैच साल 2016 में खेला था। टी- 20 में युवी के नाम 55 मैच में 1134 रन दर्ज हैं।
.@YUVSTRONG12 talks about comeback, transition in captaincy from @msdhoni to @imVkohli & more https://t.co/V6iwezKIpR #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/DXLHa2PepJ
— BCCI (@BCCI) January 9, 2017