युजवेंद्र चहल ने जीता दिल, उड़ीसा ट्रेन एक्सीडेंट में पीड़ितों की मदद के लिए डोनेट की इतनी रकम
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल ने उड़ीसा ट्रेन हादसे में पीड़ित लोगों के लिए 1 लाख रुपये का डोनेशन किया है।
Yuzvendra Chahal, Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भयानक ट्रेन एक्सिडेंट ने पूरे देश को हिला डाला है। बीते शुक्रवार (2 मई) शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस भयानक टक्कर के चलते रेलगाड़ियों के तो परखच्चे उड़े ही साथ ही साथ ही सैंकड़ों जानें भी चली गई। इस दुर्घटना के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल ने बड़ा दिल और इंसानियत का परिचय देकर लोगों की मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं।
दरअसल, इस दुख के समय में युजवेंद्र चहल ने आगे आकर पीड़ित परिवारों की मदद की है। चहल ने हाल ही में 'स्काउट' गेमिंक चैनल द्वारा ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के लिए आयोजित किए गए स्ट्रीम पर 1 लाख रुपये का डोनेशन किया। यही वजह है अब हर कोई चहल की खूब तारीफ कर रहा है। बता दें कि सिर्फ युजवेंद्र चहल ने ही नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी पीड़ित परिवारों की मदद के लिये कमद बढ़ाए हैं। सहवाग ने साफ कर दिया है कि दुर्घटना में अपने माता-पिता को खो चुके पीड़ित बच्चों को वह अपने बोर्डिंग स्कूल में मुफ्त शिक्षा देंगे।
Trending
Saddened to hear about the tragic train accident in Odisha. My thoughts and prayers go out to the families who lost their loved ones and wishing a speedy recovery to the injured.
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2023
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी ओड़िशा में हुए दर्दनाक हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त की है। विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'
Yuzvendra Chahal donates 1 lakh in charity stream organised by S8UL E-Sports for victims of the Odisha train accident. pic.twitter.com/6zWq5F7zLW
— Vicky Singh (@VickyxCricket) June 6, 2023
वहीं रोहित शर्मा ने दर्द प्रक्ट करते हुए लिखा, 'ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर शोकाकुल परिवारों को शक्ति प्रदान करे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।'
Also Read: किस्से क्रिकेट के
बात करें अगर भारतीय टीम की तो इस समय इंडियन टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड में मौजूद है। 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल खेला जाएगा। युजवेंद्र चहल इस बड़े मुकाबला का हिस्सा नहीं हैं जिस वजह से वह आईपीएल के बाद से ही अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। हालांकि इसी बीच सभी की निगाहें WTC फाइनल पर बनी हुई हैं।