T20 World Cup में किसे होना चाहिए इंडियन टीम का कैप्टन; जहीर खान ने कर दी है भविष्यवाणी
जहीर खान का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को बतौर कप्तान चुना जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल वह सबसे अनुभवी कप्तान हैं।
The #T20WorldCup is 6-7 months away
Who should be captain of #India at the mega event@ImZaheer & @parthiv9 share their thoughts, on #CricbuzzLive #INDvAUS pic.twitter.com/VPMdj1ULWT
वह आगे बोले, 'रोहित इंडियन टीम के कैप्टन रहे हैं। वो अपने खिलाड़ियों को समझते हैं। उन्हें परिस्थितियों और दबाव का संभालना आता है। जो बाकी खिलाड़ी लिस्ट में हैं उन्हें फ्यूचर के लिए तैयार किया जा सकता है। लेकिन अभी मुझे लगता है कि आगामी वर्ल्ड कप में रोहित को कप्तान होना चाहिए।'
Trending
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने बीते समय में 50 ओवर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टी20 क्रिकेट से दूरी बनाई थी। उन्होंने इंडिया के लिए आखिरी टी20 मुकाबला नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया के साथ घर पर खेली जा रही टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। यही वजह है वह आगामी टी20 विश्व कप में इंडियन टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं, ये एक बड़ा सवाल बन चुका है। ये भी जान लीजिए कि रोहित की गैरमौजूदगी में इंडियन टी20 टीम को हार्दिक पांड्या ने लीड किया है, लेकिन वह फिट नहीं हैं जिस वजह से फिलहाल सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।