इंडियन T20 WC टीम का हिस्सा बन सकते हैं ये 3 युवा खिलाड़ी, एक है मैच फिनिशर
साल 2024 में टी20 विश्व कप खेला जाना है जो कि वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में खेला जाएगा। आईसीसी का ये टूर्नामेंट इंडियन टीम किसी भी हाल में जीतना चाहेगी।
साल 2024 में टी20 विश्व कप खेला जाना है जो कि वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में खेला जाएगा। आईसीसी का ये टूर्नामेंट इंडियन टीम किसी भी हाल में जीतना चाहेगी और इसके लिए वह कुछ युवाओं को वर्ल्ड कप टीम में जगह दे सकती है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं भारतीय टीम के उन तीन युवा खिलाड़ियों के नाम जो आगामी विश्व कप में इंडियन टीम में नजर आ सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
Trending
पहले हैं यशस्वी जायसवाल। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ महज़ 21 साल का है, लेकिन उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और टैलेंट से सभी को काफी प्रभावित किया है। जायसवाल इंडियन टी20 और टेस्ट टीम के लिए अपना डेब्यू कर चुके हैं और सेलेक्टर्स की नज़रों में भी हैं। जायसवाल ने अब तक लगभग 38 की औसत से टी20 इंटरनेशनल में रन बनाए हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में दिग्गज गेंदबाज़ों को घुटने पर लाकर अपना दम दिखाया है। ऐसे में यशस्वी का ये एग्रेसिव स्टाइल उन्हें इंडियन टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह दिला सकता है। जायसवाल रोहित के साथ ओपनिंग या ओपनिंग बैटर के बैकअप के तौर पर टीम के साथ वर्ल्ड कप में जुड़ सकते हैं।