साल 2024 में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है जो कि वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में खेला जाएगा। आईसीसी के इस बड़े टू्र्नामेंट से पहले इंडियन क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर अब टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम की कप्तानी कौन करेगा? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
जहीर खान ने भविष्यवाणी करते हुए हिटमैन को ही टी20 वर्ल्ड में इंडियन टीम का कप्तान कहा है। वह क्रिकबज़ से बातचीत करते हुए बोले, 'टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं है, तो मुझे लगता है कि टीम इंडिया को अनुभव के साथ जाना चाहिए। ऐसे में आपको अनुभवी खिलाड़ी को तरजीह देनी चाहिए और मुझे इसमें बिल्कुल हैरानी नहीं होगी अगर रोहित शर्मा ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया की कमान संभालते हैं।'
The #T20WorldCup is 6-7 months away
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 28, 2023
Who should be captain of #India at the mega event@ImZaheer & @parthiv9 share their thoughts, on #CricbuzzLive #INDvAUS pic.twitter.com/VPMdj1ULWT
वह आगे बोले, 'रोहित इंडियन टीम के कैप्टन रहे हैं। वो अपने खिलाड़ियों को समझते हैं। उन्हें परिस्थितियों और दबाव का संभालना आता है। जो बाकी खिलाड़ी लिस्ट में हैं उन्हें फ्यूचर के लिए तैयार किया जा सकता है। लेकिन अभी मुझे लगता है कि आगामी वर्ल्ड कप में रोहित को कप्तान होना चाहिए।'