इरफान पठान- रेजिस चकाब्वा ने खेली तूफानी पारी, हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 5 विकेट से हराया
रेजिस चकाब्वा और इरफान पठान की तूफानी पारियों के दम पर हरारे हरिकेंस ने रविवार (23 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम एफ्रो टी-10 2023 के मुकाबले में डरबन कलंदर्स को 5 विकेट से हरा दिया। डरबन
रेजिस चकाब्वा और इरफान पठान की तूफानी पारियों के दम पर हरारे हरिकेंस ने रविवार (23 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम एफ्रो टी-10 2023 के मुकाबले में डरबन कलंदर्स को 5 विकेट से हरा दिया। डरबन के 126 रन के जवाब में हरारे ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन कलंदर्स ने टिम सेफर्ट के तूफानी अर्धशतक के दम पर निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। सेफर्ट ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए।
Trending
हरारे के लिए मोहम्मद नबी ने 2 विकेट और समित पटेल ने 1 विकेट लिया।
Irfan Pathan hitting sixes & his brother Yusuf Pathan clapping for him#Ashes23 #INDvWI#INDvPAK #INDvsPAKpic.twitter.com/ZVuWeJLDX7
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) July 23, 2023
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरारे की शुरूआत खराब रही और 16 रन के कुल स्कोर तक रॉबिन उथप्पा (1) और कप्तान इयोन मोर्गन (2) आउट हो गए। इसके बाद रेजिस चकाब्वा और इरफान पठान ने मिलकर पारी को संभाला। चकाब्वा ने 22 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। वहीं पठान ने 14 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जड़े।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
डरबन के लिए मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट, ब्रैड एवांस, जॉर्ज लिंडे और तेंदई चतारा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।