इरफान पठान- रेजिस चकाब्वा ने खेली तूफानी पारी, हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 5 विकेट से हराया (Image Source: Google)
रेजिस चकाब्वा और इरफान पठान की तूफानी पारियों के दम पर हरारे हरिकेंस ने रविवार (23 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम एफ्रो टी-10 2023 के मुकाबले में डरबन कलंदर्स को 5 विकेट से हरा दिया। डरबन के 126 रन के जवाब में हरारे ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन कलंदर्स ने टिम सेफर्ट के तूफानी अर्धशतक के दम पर निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। सेफर्ट ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए।
हरारे के लिए मोहम्मद नबी ने 2 विकेट और समित पटेल ने 1 विकेट लिया।
Irfan Pathan hitting sixes & his brother Yusuf Pathan clapping for him#Ashes23 #INDvWI#INDvPAK #INDvsPAKpic.twitter.com/ZVuWeJLDX7
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) July 23, 2023