22 साल बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम, खेला जाएगा 4 दिन का टेस्ट मैच (Image Source: Google)
जिम्बाब्वे 2003 के बाद पहली बार 2025 में चार दिवसीय पुरुष टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। चार दिवसीय पुरुष टेस्ट 28-31 मई, 2025 के लिए निर्धारित है। हालांकि मैच का स्थान अभी तय नहीं हुआ है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि यह ऐतिहासिक दौरा जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए चर्चा के बाद तय हुआ है।
फैसले पर बात करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा, "मई 2025 में टेस्ट मैच खेलने पर सहमति के बाद हम दो दशकों में पहली बार इंग्लैंड में द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने को लेकर बेहद खुश हैं।"