Zimbabwean batsmen Ryan Burl seeks for sponsor showing his torn shoes on social media (Image Source: Google)
क्रिकेट खेलने वाले में ना सिर्फ भारत,ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड्स है बल्कि स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड जैसे देश भी है। इन छोटे देशों की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि इनके क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा नहीं दे पाते और ना ही समय पर उनकी जरूरतें पूरी कर पाते हैं।
इसी बीच जिम्बाब्वे के लिए साल 2017 में डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज रयान बर्ल ने अपने देश की क्रिकेट गरीबी का हाल क्रिकेट फैंस के सामने दिखाया है।
बर्ल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें फटे और चरमराए जूते नजर आ रहे हैं। साथ में उन्होंने पास में एक ग्लू स्टिक रखा है। फ़ोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि उन लोगों को भी कोई स्पॉन्सर चाहिए ताकि हर सीरीज के बाद ऐसे ग्लू से फटे हुए जूते को ना चिपकाना पड़े।