Shahid Afridi confirms marriage of her daughter with Shaheen Shah Afridi (Image Source: Google)
कई महीनों से यह खबर आ रही थी कि पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बीच रिश्ता जुड़ने जा रहा है। अफवाहों के बाजार में इस बात पर चर्चा थी कि अफरीदी की बड़ी बेटी अक़्सा की शादी शाहीन से तय होने वाली है।
मार्च के आसपास यह खबर आई थी कि शाहीन अफरीदी के पिता अयाज़ खान ने शाहिद अफरीदी के घर रिश्ता भिजवाया है और उन्होंने इसे कबूल भी लिया है। खबरों की माने तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के करियर की अभी-अभी शुरुआत हुई है और शाहिद की बेटी अक़्सा डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है।
हालांकि शाहिद अफरीदी ने यह कबूला है कि उनकी बेटी और तेज गेंदबाज शादी के बंधन में बंधेगे। अफरीदी ने यह भी साफ किया है कि इससे पहले दोनों के बीच कोई रिलेशनशिप नहीं था।