Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ एक बोनस अंक से जीत हासिल करने का लक्ष्य-कोहली

मीरपुर/नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.) । धडकन रोक देने वाले रोमांचक मैच में पाकिस्तान द्वारा मिली शिकस्त से निराश भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनका लक्ष्य आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ एक बोनस अंक से जीत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

मीरपुर/नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.) । धडकन रोक देने वाले रोमांचक मैच में पाकिस्तान द्वारा मिली शिकस्त से निराश भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनका लक्ष्य आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ एक बोनस अंक से जीत हासिल करने का है।

कोहली ने पाकिस्तान से मिली हार के बाद कहा कि मैने टूर्नामेंट के बाकी मैचों के बारे में सोचना छोड़ दिया है। हम अपनी ओर से अगले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके बोनस अंक लेना चाहेंगे। उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2011–12 में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला का हवाला दिया जब श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भी हम दूसरा मैच देख रहे थे और श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को लगभग हरा दिया और हम फाइनल में पहुंच सकते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली बार एशिया कप में भी हम उम्मीद कर रहे थे कि श्रीलंका पाकिस्तान या बांग्लादेश को हरा दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement